बक्सर खबर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती शनिवार को जिले में मनायी गयी। कांग्रेस जिला कमेटी द्वारा शहर के पुस्तकालय रोड स्थित पार्टी कार्यालय में समारोह आयोजित किया गया। यहां स्व: गांधी और जिले के पार्टी पुरोाधा पंडित जगनरायण त्रिवेदी को पुष्प अर्पित किए गए। वहीं दूसरी तरफ राजपुर प्रखंड के कथराई गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह वहीं गांव है, जहां स्व: गांधी का मंदिर बनाया जा रहा है। रेडक्रास सोसाइटी की मदद से आयोजित शिविर में पार्टी अध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन, पार्टी महासचिव बजरंगी मिश्रा, त्रिलोकीनाथ मिश्र, रेडक्रास के सचिव श्रवण तिवारी आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ जिला कार्यालय के कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय, अनिल त्रिवेदी, राजऋषि राय आदि उपस्थित रहे। एक समारोह वरीष्ठ पार्टी नेता कमलेश सिंह द्वारा चरित्रवन में आयोजित हुआ। जिसमें कामेश्वर पांडेय, रामप्रसन्न द्विवेदी आदि ने हिस्सा लिया।