बक्सर खबर : हिन्दु धर्म के प्रमुख त्योहारों में एक नांग पंचमी। श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह व्रत मनाया जाता है। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार पंचमी तिथि के देवता नाग हैं। इस लिए उनकी पूजा का विधान है। इस दिन सर्प को दूध व लावा खिलाने का भी प्रचलन है। इसके पीछे कई पौराणिक कथाएं भी हैं। हम अपने पाठकों को बस इतना याद दिला रहे हैं कि रविवार को नाग पंचमी का त्योहार है।