राइजिंग सन स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

0
512

बक्सर खबर: राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल  द्वारा द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज हाइस्कुल खेल मैदान में प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय के निदेशक ब्रह्मा ठाकुर ने किया। 200 मीटर, 100 मीटर रेस, नर्सरी व प्रेप  के बच्चों के लिए बिस्किट रेस जैसे मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जो आगंतुको के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावे भाला फेंक, गोला फेंक, सूई-धागा, मेढ़क रेस आदि खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर छात्रोें ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वार्षिक खेलकूद के मौके पर विद्यालय के निदेशक ब्रह्मा ठाकुर ने से कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बच्चें अपने भविष्य के लिए खुद को तैयार कर पाते है। उनके अंदर प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है। प्रतियोगिता शुरू होने के मौके पर छात्रों को शपथ दिलाई गई तथा उन्हें बताया गया कि खेलकूद को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रोहित, गौतम, संजय उपाध्याय, संदीप तमंगा, ऐनी, बबली, वासु, प्रशांत आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में प्रिंसिपल डेविड फिलिप ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों व आगंतुक अभिभावकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा विजयी प्रतिभागियों को फरवरी 17 में होने वाले विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here