बक्सर खबरः अतिरिक्त स्वास्थ केन्द्र सिकरौल के कुव्यवस्था पर मुखिया जी भड़क गये। मामला शनिवार शाम की है। जब नवनिर्वाचित मुखिया विभोर कुमार द्ववेदी ग्रामीण चिकित्सक मृत गोपाल चैधरी के परिजनों का हाल जान पहुंचे परन्तु पीडित की बेटे अमन चैधरी के आंखों से निकले आंसु से एक ही अवाज अगर सिकरौल में अस्पताल होता तो पापा आज जिंदा होते। इतना सुनते ही मुखिया विभोर भाव विभोर हो उठे। सीधे अस्पताल पहुंचे और मौजूद हालता देख तिमिला गये। जब अंदर गये तो भड़क उठे क्योंकि डाक्टर अपने अवास मे थे और दवा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ पुदीन हरा, पारासीटा मोल के अलावा कम्पोजीटीभ दवा थी। बस इतना देखा की डाक्टर सुधीर कुमार को बुला जमकर फटकार लगायी। कहा इन्हीं दवाओं से आप आपातकाल स्थिति से निपटियेगा। अगर एक सप्ताह के अंदर सिकरौल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में आपातकाल से निपटने की व्यवस्था नही होती है। सीएस के खिलाफ डीएम से शिकायत कर आंदोलन किया जायेगा।