राजधानी लूट में सात निलम्बित, पच्चीस मिनट तक मचा रहा कोहराम

0
4816

बक्सर खबरः पटना-राजधानी एक्सप्रेस लूट मामले में आरपीएफ स्कार्ट पार्टी को निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी दानापुर रेल डिवीजन के पीआरों ने प्रेस रिलीज जारी कर दी। उन्होनें बताया कि भदौरा आउटर सिग्नल रेड लाइट होने के कारण 12310 गाडी 3:29 से 3:53 तक खड़ी रही।

इस दौरान डकैतों ने लूट को अंजाम दिया और गहमर के पास उतर भागे। इसमें तत्काल कारवाई करते हुए 6 कंस्टेबल व 01 एएसआई को निलंबित किया गया। जांच चल रही है जो दोषी पाया जायेगा उस पर कार्रवाई होगी। फिलहाल कोच अटेंडेट व कर्मीयों से पूछताछ हो रही है।

खबर को विस्तार जानने के लिए लिंक क्लिक करें – पटना जा रही राजधानी में डकैती, यात्रियों का हंगामा

1 COMMENT

  1. जब राजधानी जैसे ट्रैन सुरक्षित नहीं है तो और सब ट्रैन का क्या होगा ,रेलवे को सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए,हरेक आदमी को सुरक्षित रखना ट्रैन में रेलवे की जिमेवारी बनती है,लेकिन सुरक्षा बल के लापरवाही से ऐसा हुआ है जिस कारण इनको दण्डित किया जाना चाहिए

  2. Mr prabhu just u think about any rajdhani express happiness in this type of problems how can the people belive on other express train nd mail express . Even in this time fare increase in rajdhani express . So how people believe on railway I was suffering on that train on that date in ac 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here