बक्सर खबर : राजीव दीक्षित जयंती समारोह का आयोजन सिमरी प्रखंड के “आइडियल कोचिंग सेंटर, सिमरी” में किया गया, जिसमें राजीवदीक्षित जी के स्वदेशी जागरण से संबंधित विचारों को बताया गया और लोगो को स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत- गंगौली के मुखिया- अनुज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पांडेय, सुबोध कुमार राय, युवा समाजसेवी राजेशकुमार ठाकुर, आलोक देश पांडेय एवं आइडियल कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी शामिल रहे।