रामरेखा घाट की नीलू बनी सब इंस्पेक्टर

0
4081

बक्सर खबर : आज की लड़कियां लड़कों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं। बेटियों को सही परवरिश मिले तो वे वह परिवार का मान बढ़ा सकती हैं। अपने पैरों पर स्वयं खड़ा हो सकती हैं। इसका लोहा मनवाया है रामरेखा घाट के पास रहने वाली नीलू ने। लगभग तेइस साल की उम्र ने इस बच्ची ने वह कर दिखाया। जिससे आज वह भी खुश है और उसके परिवार वाले भी। उसका चयन सी आई एस एफ में सब इंस्पेक्टर के रुप में हुआ है। पिछले पांच माह से वह हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। टे्रनिंग पूरी हो जाने के बाद वह अद्र्धसैनिक बल की टुकड़ी में तैनात कर दी जाएगी। इस होली पर अपने घर आयी नीलू के परिवार वाले बेटी को वर्दी में देख फूले नहीं समा रहे थे। वापस जाने से पहले शहर के रामरेखा घाट के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास उससे मिलना हुआ। उसने बातचीत के क्रम में बताया कि उसके पिता जी साथ हैं। एमपी हाई स्कूल से पढऩे के बाद उसने एम वी कालेज से स्नातक की परीक्षा पास की। पहले ही प्रयास में उसका सलेक्शन हो गया। रतन प्रसाद गुप्ता कल तक शहर के आम आदमी थे। बेटी की इस सफलता से वे भी बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सभी पढ़ रहे हैं, मैं मिठाई की दुकान चला इनकी परवरिश कर रहा हूं। नीलू मेरी दूसरी बेटी है। पिछले वर्ष बड़ी बेटी का भी चयन हुआ था। पर बैंक की तैयारी में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here