बक्सर खबर : ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वा हिन्दू भूमे सुखम् वर्द्धितोहम….!’ एवं वंदे मातरम के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हुआ । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के थमिक वर्ग प्रशिक्षण के दौरान रविवार को शाम नगर में पथसंचलन सह भव्य शोभा-यात्रा जुलूस निकाला गया । पथ-संचलन राज हाई स्कू्ल के मैदान से निकलकर स्टेशन रोड, शहीद गेट, गोला रोड, राजगढ चौक, ठठेरी बाजार, तिवारी टोला, जवाहिर मंदिर रोड से पुन: मेन रोड होते हुए राज हाई स्कूल तक पहुंचा । इस दौरान सैकडो की संख्या में
गण्वेशधारी स्वयंसेवको एवं शिक्षार्थियों ने अपनीं भागीदारी सुनिश्चित कराया । पूरा नगर वंदे मातरम, भारत माता की जयघोष एवं ‘गर्व से कहो हम हिन्दू है’ के नारो से गुंजायमान हुआ । पथ संचलन के दौरान नगर के कई जगहो पर नागरिको द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों एवं शिक्षार्थियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया । स्ववयंसेवको के द्वारा शालीनता पूर्ण शोभा-यात्रा आकर्षण का केन्द्र विन्दू रहा । पिछले एक सप्ताह से चल रहे प्राथमिक शिक्षा वर्ग के दौरान पूरे जिले के कुल इक्यावन नये
शिक्षार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना, चरित्र निर्माण एवं सामाजिक समरसता के उदेश्य से प्रशिक्षित किया गया । वर्ग व्यवस्था प्रमुख रघुवर जी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को सायं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों के द्वारा भव्य तरीके से भारत माता की तस्वीर रखकर पूजा-अर्चना की गई । विगत 27 मार्च से नगर के
सुमित्रा महिला कॉलेज में आरएसएस द्वारा प्रारम्भ हुआ प्राथमिक शिक्षा वर्ग सोमवार को दीक्षांत समारोह के बाद सम्पन्न होगा । वर्ग कार्यवाह पारस मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षणो परांत सभी नये स्व्यंसेवक अपने-अपने गांवो में शाखा लगाकर राष्ट्र्ररक्षा एवं चरित्र निर्माण के साथ ही सामाजिक समरसता कायम करने का कार्य करेंगे । इस दौरान आरएसएस के प्रदेश स्तर से आये कई पदाधिकारियों के साथ ही मुख्य् शिक्षक कन्हैया जी दूबे, विधि प्रमुख सुनील सिद्धार्थ, टिंकु तिवारी एवं जयशंकर पांडेय सहित कई
स्वपयंसेवक मुख्य् रूप से शामिल हुए।
गण्वेशधारी स्वयंसेवको एवं शिक्षार्थियों ने अपनीं भागीदारी सुनिश्चित कराया । पूरा नगर वंदे मातरम, भारत माता की जयघोष एवं ‘गर्व से कहो हम हिन्दू है’ के नारो से गुंजायमान हुआ । पथ संचलन के दौरान नगर के कई जगहो पर नागरिको द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों एवं शिक्षार्थियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया । स्ववयंसेवको के द्वारा शालीनता पूर्ण शोभा-यात्रा आकर्षण का केन्द्र विन्दू रहा । पिछले एक सप्ताह से चल रहे प्राथमिक शिक्षा वर्ग के दौरान पूरे जिले के कुल इक्यावन नये
शिक्षार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना, चरित्र निर्माण एवं सामाजिक समरसता के उदेश्य से प्रशिक्षित किया गया । वर्ग व्यवस्था प्रमुख रघुवर जी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को सायं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों के द्वारा भव्य तरीके से भारत माता की तस्वीर रखकर पूजा-अर्चना की गई । विगत 27 मार्च से नगर के
सुमित्रा महिला कॉलेज में आरएसएस द्वारा प्रारम्भ हुआ प्राथमिक शिक्षा वर्ग सोमवार को दीक्षांत समारोह के बाद सम्पन्न होगा । वर्ग कार्यवाह पारस मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षणो परांत सभी नये स्व्यंसेवक अपने-अपने गांवो में शाखा लगाकर राष्ट्र्ररक्षा एवं चरित्र निर्माण के साथ ही सामाजिक समरसता कायम करने का कार्य करेंगे । इस दौरान आरएसएस के प्रदेश स्तर से आये कई पदाधिकारियों के साथ ही मुख्य् शिक्षक कन्हैया जी दूबे, विधि प्रमुख सुनील सिद्धार्थ, टिंकु तिवारी एवं जयशंकर पांडेय सहित कई
स्वपयंसेवक मुख्य् रूप से शामिल हुए।