बक्सर खबरः युवा राष्ट्रहित में अपने उतरदायित्वों का निवर्हन करें। राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। युवाओं के कौशल, ताकत तथा कार्यक्षमता से ही देश प्रगति करता है। उक्त बातें नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्थानीय डीके कालेज में अयोजित 15 दिवसीय राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण के उदघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि सह डीके कालेज के प्राचार्य प्रो धीरेन्द्र सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक द्वारा बताए गए विषयों को जीवन में पूरे मन से उतारने की बात कही। इसके पूर्व डीके कालेज के प्राचार्य प्रो धीरेन्द्र सिंह, डा राजेश सिन्हा, जिला युवा समन्वयक कपिलदेव राम शास्त्री व सामाजिक कार्यकर्ता ज्वाला कुमार सैनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
अपने संबोधन में जिला युवा समन्वयक ने 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के रूपरेखा तथा इससे युवाओं को होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर प्रियंका दूबे ने सरस्वती वंदना तथा शिल्पी कुमारी, अंतिमा कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत कर प्रशिक्षण का आगाज किया। प्रशिक्षण के उदघाटन कार्यक्रम अध्यक्षता प्राचार्य प्रो धीरेन्द्र सिंह ने की। डाक्टर राजेश ने कहा कि युवाओं को वर्तमान स्थिति में राष्ट्र के प्रति जागरूकता, समय का पालन, अनुशासन बनाए रखना चाहिए। इन्हीं गुणों के कारण व्यक्ति जीवन में सफल हो समाज के लिए उदाहरण बनता है। मौके पर ईश्वरदेव यादव, लेखापाल सरिता कुमारी शर्मा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे। मंच संचालन प्रशिक्षक अंगद प्रसाद यादव ने किया।