बक्सर खबर: मंगलवार की शाम डुमरांव थाने में रिटायर्ड एएसआई को विदाई के लिए एक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह मेें डुमरांव एसडीपीओ कमलापति सिंह , बीएमपी4 के डीएसपी गिरीज देव तिवारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने विदाई दी। सिंह ने कहा तारकेश्वर राय जी पुलिस में समय दिए उसके लिए धन्यबाद। यह धन्यबाद इस लिए नहीं की उन्होनें पुलिस में काम किया। धन्यबाद इसलिए की वे एक समर्पित पुलिस वाले बने। सिपाही से बहाल हो कर अपने काम की बदौलत एएसआई तक सफर तय किया। तिवारी जी ने कहा कि राय जी के साथ मुझे काम करने का मौका डुमरांव थाने में मिला था। इनकी कार्य कुशलता को देखकर हमेशा लगता था कि वे जनता और विभाग के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे राय जी के तजुर्ब के साथ काम करने के साथ मौका मिला। इनसे सिखने को मिला। एसआई जय प्रकाश ने कहा कि राय जी हमेशा टेंनशन को दूर कर काम निपटाने की सलाह देते रहे। उनका तर्जुबा हम सबको काम आया। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे अपने परिवार के साथ स्वस्थ व खुशहाल जिंदगी व्यतीत करें।
मित्रों तनाव में ऐसा कोई काम न करना की वर्दी दागदार हो
बक्सर खबरः रिटायर्ड एएसआई तारकेश्वर राय ने कहा कि मैं विश्वामित्र नगरी के अद्यौगिक थाना क्षेत्र के धूमराय के पूरा का रहने वाला हूं। फिलहाल मेरा स्थायी पता बलिया जिला के भरौली है। जब मैं 25-12-1981 को पटना में सिपाही के तौर पर नौकरी की शुरूआत की । तो मैनें सोचा भी न था कि इतनी प्रोन्नति मिलेगी। परन्तु मैंने अपने कर्तव्य को परिवार के तरह निभाया। आज की तरह हमारी पुलिस उन दिनों लाव लश्कर के साथ नहीं रहती थी। वर्दी, टोपी व डंडा ही हमारी पहचान थी। लोग उसकी कद्र करते थे। आज की पुलिस अत्याधुनिक है परन्तु समाज से डर गायब है। इसलिए आज ड़़यूटी काफी कठिन है। परन्तु मैं जाते-जाते कह रहा हूं तनाव में ऐसी कोई चूक मित्रों न करना कि बर्दी का दामन दागदार हो।