रिश्ते का हुआ खूनः फांसी पर लटका मिला युवक

0
3396

बक्सर खबरः बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक शव जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना राजपुर थाना क्षेत्र के नावा गांव की है। मंगलवार की  सुबह 6:30 बजे खेतों की ओर निकले गांव के लोगों ने पेड़ से लटके अज्ञात युवक के शव देख दहशत में आ गए। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। ग्रामीण जुटने लगे और अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने के बाद शव की पहचान राजपुर थाना के रामपुर डेहरी निवासी चितरंजन राय के पुत्र अरविंद राय(35) के रूप में हुयी। जो नावा गांव अपने साढुवाना बंगाली राजभर के यहां सोमवार को आया था। हालांकि अरविंद के मौत हत्या है या आत्महत्या इस सपेंस बना हुआ है। मृतक के परिजन इसे हत्या करार दे रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष राकेश कुमार की। बक्सर खबर को बताय कि अभी कुछ कहना मुश्किल है। क्योंकि मृतक के परिजन कुछ भी लिखित नही दिये है। पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। यह बात तो साफ है कि यहां किसी के विश्वास का या फिर रिश्ते दोनों का खून हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here