पटरी पर बम धमाका, रेलवे को हाई अलर्ट जारी

0
11620

बक्सर खबर : बक्सर और बरुना स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर अज्ञात लोगों ने बम फेंक दिया। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के गांव में सूना गया। घटना दोपहर पौने बारह बजे के लगभग हुई। वहां से अपर इंडिया एक्सप्रेस गुजर रही थी। सूचना मिलते ही रेल पुलिस के लोग वहां भागे। पोल संख्या बी659/ 20 के पास यह धमाका हुआ है। मौके पर पहुंची टीम ने यह पाया कि वहां बारुद के धब्बे हैं। पटरी पर लाल रंग का एक गमछा भी पाया गया। जिससे देखकर यह आशंका जताई जा रहा है कि हमलावर लाल कपड़े से ट्रेन को रोकने का प्रयास कर रहे होंगे।

ट्रेन रुकी नहीं तो चलती गाड़ी पर बम फेंक दिया गया। किसी के हताहत होने अथवा पटरी को नुकसान की सूचना नहीं है। मौके पर थानाध्यक्ष रेल योगेन्द्र कुमार व अन्य पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं। कुछ लोग यह भी कहते सूने गए कि किसी ने ट्रेन से ही बम फेका। लेकिन, यह अटकल बेकार है। क्योंकि पटरी के जीतने पास बम फटा है। वैसा करना किसी यात्री के बस में नहीं। जिले के पुलिस कप्तान उपेन्द कुमार ने बताया सूचना मिली है। कोई छोटा बम था। मौके से सुतरी बरामद हुई है। क्या यह हमला रेल उडाने की योजना थी। इसकी अफवाह भी जोरों पर है। लेकिन, पुलिस इसे नकार रही है।

मौके का मुआयना करती रेल पुलिस

जाने बम ब्लास्ट की जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम ने क्या कहा 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here