बक्सर खबर : दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत रेल सुविधा का घोर अभाव है। रिजर्व बोगी में भी यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे ज्यादा परेशान बिहार पुलिस के सिपाही करते हैं। वे एसी बोगी में घूस जाते हैं और यात्रियों के मना करने पर उनके उपर धौंस जमाते हैं। इसकी शिकायत जिले के एक नागरिक ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से की है। मंत्री ने उन्हें इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। मंत्री को किए गए ट्विट के बाद से ही दानापुर रेल मंडल में खलबली मची है। मंत्रालय ने इस शिकायत की मेल जीएम हाजीपुर और डी आर एम को भी भेजी है। इस सूचना के बाद यहां रेल महाप्रबंधक के आगमन की तैयारी चल रही है। महाप्रबंधक के आगमन से पहले ही शनिवार को डीआरएम रमेश झा ने यहां का दौरा किया। संभवत: रेल महाप्रबंधक भी 27 जनवरी को यहां आएंगे। इस बीच अधिकारियों की कार्रवाई और जवाब से मंत्रालय संतुष्ट नहीं हुआ तो यहां जल्द ही रेल मंत्रालय से भी लोग आ सकते हैं। शिकायत कर्ता दिनेश उपाध्याय को भी इस कार्रवाई से डीआरएम ने अवगत कराया है। शनिवार को यहां आए डीआरएम ने बुकिंग काउंटर से लेकर रेलवे पुल तक का जायजा लिया। सूचना यह भी मिली है कि यहां से आरपीएफ इंस्पेक्टर को भी हटा दिया गया है। जो लंबे समय से यहां जमे थे।