बक्सर खबरः रोहतास के नासरीगंज से लूटा गया ट्रक माल के साथ बक्सर जिले से बरामद हुआ। रोहतास व नावानगर पुलिस के संयुक्त आॅपरेशन में यह सफलता मिली। गेहूं से भरा ट्रक नावानगर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव स्थित जीना मियां के गोदाम से बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से मिल के गार्ड भोला सिंह यादव को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार नासरीगंज पुलिस रविवार की सुबह नावानगर थाना पहुंची। जहां से संयुक्त टीम परमानपुर के जिना मिंया के गोदाम पहुंची। ट्रक चालक ओमप्रकाश सिंह ने अपनी गाड़ी व गेंहू का पैकेट को पहचान लिया। जिसके बाद पुलिस ने गोदाम को अपने कब्जे में ले लिया। गेंहू व ट्रक लेकर रोहतास चली गई।
नावानगर के ट्रक मालिक अखिलेश्वर सिंंह बताया कि उस रात चालक ओमप्रकाश सिंह के साथ थे। 22 सितम्बर को सुर्यपुरा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर से बीस टन गेंहू लोड़कर धनबाद के शंकर फ्लावर मिल के चला। नासरीगंज पेट्रोल पंप के पास रात दस बजे के लगभग स्कार्पियो ने ओवर टेक कर अचानक ट्रक के आगे गाड़ी खड़ी कर दी। हमलोग कुछ समझ पाते तब तक आठ अज्ञात हथियार बंद लोग बाहर निकले। जिसमें से चार ट्रक पर सवार हो गये । हम दोनों बंदूक नोंक पर आंख बांध दिए। लगभग दो घंटे ट्रक चलाने के बाद हमें एक मंदिर के पास सुनसान इलाके में उतारा। हमलोग जब अपनी आॅख खोले तो देखा की नासरीगंज बाइपास रोड़ में है। आगे बढ़े तो परमेश्वर इंजिनियरिंग के पास रात गुजारी उसके बाद थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दी। जो आज पुलिस की तत्परता से गेंहू व ट्रक बरामद हुआ।