बक्सर खबर(9जून): डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग पर स्थित सुहाडेरा लाइन होटल से अपराधी बुधवार की रात ट्रैक्टर चुरा ले गए। गुरुवार की सुबह जब होटल मालिक मनजी यादव व उनके परिवार के सदस्यों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने शोर मचाना शुरु किया। घटना के विरोध में इन लोगों ने सुबह के समय दो-ढ़ाई घंटे तक बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को जाम किया। मौके पर पहुंची कोरानसराय पुलिस को इन लोगों ने बताया कि रात के वक्त ट्रैक्टर टाली के साथ होटल पर खड़ा था। वाहन होटल मालिक मनजी यादव का ही था। रात के वक्त अपराधी टाली काट इंजन चोरी कर ले गए। पुलिस ने इनकी शिकायत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।