बक्सर खबर : मुरार से केसठ जाने वाले मार्ग पर गुरुवार की सुबह लावारिस हालत में लाल रंग की पल्सर बाइक बरामद की गयी। पुलिस को सूचना मिली तो शिनाख्त प्रारंभ हुयी। पता चला कुछ दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी शिवशंकर तिवारी की बाइक चोरी हुयी थी। यह बाइक वहीं है। उसे पुलिस वापस ले आयी।