वाह रे दबंगई जेल में पैर रखा नहीं ले ली जमानत

0
6758

‌‌‌बक्सर खबर : जिले के दबंग अपराधियों में शामिल गुड्डू राय को न्यायालय से जमानत मिल गयी है। हत्या जैसे गंभीर मामले में मंगलवार को उन्हें सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दी। सोची समझी रणनीति के तहत अग्नि देव राय हत्या कांड मुकदमा संख्या 223/13 एवं 145/14 में उनके लोगों ने जमानत मंजुर करा ली। वह भी इस तरीके से कि एक दिन भी इस हत्या कांड में उन्हें जेल जाने की जरुर नहीं पड़ी। दो माह पहले न्यायालय के बुलावे पर वाराणसी जेल से यहां बुलाए गए। महज कुछ घंटे के अंदर न्यायाधीश के सामने पेशी हुई और वापस यूपी भेज दिया गया। तब भी किसी को इसकी भनक नहीं लगी थी। अब अचानक उतनी ही बारिकी से जमानत भी मिल गयी। इसमें अभियुक्त की दबंगई का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है। जिस जिले में हत्या हुई। वहां न उनसे पूछताछ हो सकी न एक भी दिन जेल की कोठरी में गुजरना पड़ा। बावजूद इसके उन्हें दो-दो मामलों में जमानत मिल गयी। इन मुकदमों में उनके अधिवक्ता अरुण राय रहे। इस बारे में पूछने पर उन्होंने बक्सर खबर को बताया कि जमानत की अर्जी सोमवार को ही दी गयी थी। जिसे न्यायालय से स्वीकार कर लिया। अधिवक्ता ने यह भी बताया कि इस जिले में उनके खिलाफ अन्य कोई मामला लंबित नहीं है। पाठकों को यह पता होगा कि फरवरी माह में राय को यूपी एसटीएफ ने कोलकत्ता से गिरफ्तार किया था। वहां से सिधे वाराणसी ले जाया गया। तब से गुड्डू यूपी की जेल में ही आराम फरमा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here