बक्सर खबर : उनवांस पंचायत के बकसड़ा गांव से बारह विदेशी के साथ बूढ़ा साह उर्फ सुरेन्द्र साह को गिरफ्तार किया गया। इटाढ़ी पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर उनके यहां छापामारी की। मौके से सात सौ पचास एमएल की बारह बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी। पुलिस के अनुसार यह शराब बेचने का अवैध कारोबार कर रहे थे। इसकी सूचना मिली थी। इसकी पुष्टि प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र कैथल ने की।