बक्सर खबर : विदेशी शराब लेकर बाइक से जा रहे युवक को इटाढ़ी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। चिलहर गांव निवासी राजू कुमार पिता अनिल सिंह को सरेंजा इटाढ़ी पथ पर कुकुढ़ा गांव के पास पकड़ा गया। यूपी की तरफ से शराब की खेप लेकर सरेंजा पथ से चिलहर की तरफ जा रहा था। पुलिस को उसपर शक हुआ। तलाशी के दौरान उनके बैग से विदेशी शराब दस बोतले बरामद हुयी। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके साथ कुछ और युवक भी इस धंधे में शामिल तो नहीं हैं।