बक्सर खबरः राज अस्पताल के पुननिर्माण में विद्युत विभाग रोड़ा बन गया है। डुमरांव राज के युवराज चंद्र विजय सिंह ने लगाते हुये बताया है कि डुमरांव राज अस्पताल के नये सिरे से हो रहे निर्माण का काम विद्युत कंपनी के अधिकारियों के परेशान करने वाले रवैया के चलते ठप पड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से अस्पताल के ठीक उपर से ग्यारह हजार पावर का तार जाता है। उच्च क्षमता के तार के अस्पताल के उपर से गुजरने से हर समय जान माल का खतरा बना रहता है। इसी कारण अस्पताल का निर्माण कार्य भी अवरूद्ध है। युवराज ने कहा कि अस्पताल के उपर से उच्च क्षमता के तार को हटाने के लिये कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों से संपर्क साधा गया। लेकिन महीनो दौड़ने के बाद भी विभागीय कर्मी तथा अधिकारी इस दिशा में उदासीन बने हुये है। युवराज की मानें तो राज अस्पताल अपने स्थापना काल से ही जनता की सेवा खासकर गरीब मरीजों के इलाज के लिये अपनी पहचान बनाये हुये है। इसी उदेश्य के तहत अस्पताल के पुनर्निमाण का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा था। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से निर्माण का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। जिसका नुकसान अनुमंडल के सैकड़ो गरीब मरीजों को उठाना पड़ रहा है। युवराज ने राज्य के उर्जा मंत्री व कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। युवराज ने कहा है कि तार नहीं हटाये जाने पर यदि किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेवार विभाग होगा। वही शीघ्र तार नहीं हटाये जाने पर युवराज ने कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है।