बक्सर खबर : डुमरांव विधायक ददन यादव की पत्नी का नाम उषा देवी है। वह एक बार पहले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार भी बनी थी। मैडम की पत्नी को अब ओरियंटल बैंक याद कर रहा है। क्योंकि उषा पहलवान ने कुछ वर्ष पहले घर बनाने के लिए लोन लिया था। पिछले दो वर्षो से मैडम वह राशि जमा नहीं कर रही हैं। जिसके कारण बैंक ने उनको आग्रह पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि 13 तारीख को लोक अदालत लग रही है। कृपया आप आए और आपसी समझौते के आधार पर इसका निपटारा हो सके। न्यायालय के सामने दोनों पक्ष अपनी बात रखें।
पौने छह लाख का है लोन
बक्सर : उषा देवी के नाम से ओरियंटल बैंक ने 5 लाख 71 हजार 288 रुपये का आवास ऋण स्वीकृत किया था। मूल धन के अलावा इसमें ब्याज के 1 लाख 61 हजार रुपये और जुड़ गए हैं। उनके इस खाते में दिसम्बर 2013 से ही राशि जमा नहीं हो रही है। जिसके कारण बैंक को मजबूरन उनको आग्रह पत्र भेजना पड़ रहा है। उनके पति एक बार फिर विधायक हैं। ऐसी स्थिति में बैंक की हिम्मत नहीं होती कि उनको लोन के बाबत नोटिस भेजे। बैंक वालों को उम्मीद है कि आग्रह पत्र मिलने के बाद शायद वे इस मामले में संजीदा हो और बैंक की फाइल बंद हो।