विधायक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्ष्‍ाण

0
1684

बक्सर खबर : सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था की पोल शनिवार को उस वक्त खुल गयी जब सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी वहां पहुंचे। अस्पताल पहुंचे ही तिवारी ने सबसे पहले सिविल सर्जन को तलब किया। उनको साथ लेकर पूरे अस्पताल का जायजा लिया। साफ-सफाई से लेकर मरीजों को मिलने वाली सुविधा समेत हर व्यवस्था का देखने के बाद उन्होंने अपेक्षित सुधार की बात कही। मरीजों को दवा नहीं मिलने की बात सामने आयी। जिसके लिए सिविल सर्जन को उचित निर्देश दिए गए। सीएस ने भी अपनी बात उनके सामने रखी। सबकुछ सुनने के बाद तिवारी ने कहा कि आपका जो कार्य है उसे इमानदारी से करें। इसी के लिए हमें जनता ने और आपको सरकार ने नियुक्त किया है। विधायक से साथ कामेश्वर पांडेय, अनिल उपाध्याय, मनोज पांडेय  व जिले के अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

जन हित में जारी, बक्‍सर खबर
जन हित में जारी, बक्‍सर खबर

1 COMMENT

  1. Chunav jita Tabasco air backwardo ke vote se aur brahmano ki toli ke sath keval ghumta hai….asli dakait robber and chhor hai Ye Munna Tiwari…..
    Buxar me congress Ko kaon janta hai??????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here