बक्सर खबर : विधायक पर आरोप गठन के लिए व्यवहार न्यायालय में चल रही सुनवायी गुरुवार को भी पूरी नहीं हो सकी। न्यायालय ने इसके लिए एक और तारीख मुकर्रर कर दी। अगली सुनवायी 27 जनवरी को होगी। डुमरांव विधायक ददन यादव व अन्य दस अभियुक्तों के खिलाफ वर्ष 2005 के मामले में सुनवाई चल रही है। सिविल कोर्ट से लेकर, उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय तक घूम आया मुकदमा अब अस्पताल व कोर्ट के बीच झूल रहा है। पिछले दो माह के दौरान यह चौथी तारीख है। जिसकी सूनवायी सिविल कोर्ट में चल रही है। रामजी यादव द्वारा दायर मुकदमें में डुमरांव विधायक ददन समेत अन्य बारह लोग अभियुक्त थे। पिछले ग्यारह वर्षो के दौरान एक जन की मृत्यु भी हो चुकी है। इधर तीन बार से नामजद अभियुक्त भुअर यादव का इलाज पटना में चलने की बात कह आरोपित पक्ष तारीख पर तारीख ले रहा है। कोर्ट में शपथपत्र दायर कर भुअर के भाई तब कहा था। पैर में गंभीर चोट के कारण उनका उपचार पटना में चल रहा है। वहीं न्यायिक सूत्रों ने बताया कि आरोप गठन के वक्त सभी अभियुक्तों का न्यायालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में आरोप गठित नहीं हो पाता। इसी का लाभ यह पक्ष ले रहा है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को न्यायालय ने चेतावनी दी। अगर वे नहीं आते हैं तो सुनवायी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बावजूद इसके ऐसा हो सकता है कि अगली तारीख को कोई अन्य अभियुक्त इसी पैतरे का लाभ लेगा।