बक्सर खबरः सदर विधायक पर लगा आरोप बेबुनियाद है। क्योंकि इंजिनियर को पहले से ही भ्रष्ट की पदवी मिली हुई है। यह हम नही कह रहने है इसे पूर्व डीएम रमण कुमार ने तगमा दिया था। यह विधायक को बदनाम करने की कोशिश है। यह युक्त बातें सिकरौल मुखिया सह युवा कांग्रेस नेता विभोर कुमार द्विवेदी ने इंजिनियर के इस गलत एफआइआर के खिलाफ एक बैठक के दौरान कही। बैठक में भवन निर्माण के इंजिनियर द्वारा सदर विधायक संजय कुमार उर्फ मुन्ना तिवारी पर लगाये गये आरोपों की आलोचना की गई।
द्विवेदी ने कहा कि ऐसे अधिकारी अपने एसी, एसटी धारा को अपनी भ्रष्टाचार छिपाने के लिए करते है। परन्तु इससे विधायक जी डरने वाले नही है। अभियंता के गलत आरोपों के खिलाफ जनप्रतिनीधी आंदोलन करेगे। यह ऐसे अभियता है जिन्हें ठेकेदार देखकर छुपने लगते है। कि साहब पैसे न मांगने लगे। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को हम कभी एसी, एसटी को रक्षा कवच नही बनने देगें। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष हरिशंकर द्विवेदी, रिंकू चैबे, राकेश पाण्डेय, रतनेश सिंह, सहित दर्जनों कार्याकर्ता मौजूद थे।