बक्सर खबरः एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने रविवार को डुमरांव थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घंटो थाना में बैठ एक एक फाइलों की जांच तथा लंबित कांडो के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। एसपी ने थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ले लंबित कांडो की समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में एसपी ने मुर्गा व्यवसायी हत्या कांड का प्रमुखता से से लिया। उस चल रहे जांच कार्य से असंतुष्ट दिखे तथा जल्द ही उसे उद्भेदन कर कर अभियुक्त की गिरफ्तारी का निर्देश दिये। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने खासकर ठंढ के मौसम को देखते हुए रात्रि गश्ति तेज करने का निर्देश के साथ ही अपराध नियंत्रण पर लगाम लगाने तथा शराबबंदी को मजबूती से लागू करने का फरमान सुनाया। एसपी ने अभियान चला सराब बेचने तथा पीने वालों को गिरफ्तार करने की बात कही। एसपी के निरीक्षण को ले थाना का माहौल बदला बदला दिखा। पुलिस कर्मी खुद को चाकचैबंद दिखाने के लिए कोई कोर कसर न छोड़ रखे थे। बावजूद एसपी के निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मची रही।