बक्सर खबर : उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला होने के कारण शहर में यूपी से शराब लायी जा रही है। पिछले कुछ दिनों ये यह सूचना मिल रही थी कि जहाजघाट से उजियार घाट के बीच चलने वाली स्टिमर से भी शराब यहां पहुंच रही है। इसकी जांच के लिए डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र शर्मा व डीसीएलआर राजेश कुमार ने गंगा घाटों का जायजा लिया। स्टिमर की तलाशी ली गयी। साथ ही यह सभी पदाधिकारी बोट से गंगा के रास्ते शहर से लेकर मझरियां घाट तक घूम कर वास्तविकता का अंदाजा लगाया। एसपी श्री शर्मा ने बक्सर खबर को बताया कि कहीं से कुछ बरामद नहीं हुआ।
दस को नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बक्सर: प्रतिदिन की तरह गुरुवार की देर शाम में गोलंबर के पास पुलिस ने जांच अभियान चलाया। जहां नगर कोतवाल राघव दयाल की टीम ने दस लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। जहां एक तरफ डीएम अपनी पिछली सफलता से उत्साहित होकर तीसरे दिन भी जांच के लिए निकले। उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। वहीं नगर कोतवाल की टीम ने उनको झटका देते हुए दस से अधिक लोगों को दबोच लिया।