बक्सर खबर : शराब की बंदी को लेकर शहर में दो दिनों से उबल रहा जनाक्रोश मंगलवार को शहर की सड़कों तक आ गया। नमक गोला रोड में हनुमान फाटक के पास खुलने वाली दुकान नहीं खुले। इसके लिए स्थानीय लोगों ने सुबह ही जमुना चौक को जाम कर दिया। युवा नेता रामजी सिंह ने यहां लोगों का नेतृत्व करते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली। नगर कोतवाल राघव दयाल, डीएसपी शैशव यादव और सिविल प्रशासन के अधिकारी भी वहां पहुंचे। इन लोगों ने आश्वासन दिया कि दुकान नहीं खुलेगी। इसके बाद लोग शांत हुए। इसी बीच पूरे प्रदेश में उठ रहे विरोध के स्वर को देखते हुए सरकार ने भी पूर्ण शराब बंदी का आदेश जारी कर दिया। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा कर दी है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा। इसका असर जिले में देखने को भी मिला। जिलाधिकारी आवास के सामने खुली शराब दुकान को तुरंत बंद कर दिया गया।