बक्सर खबर(10जून): शहर के मुनीम चौक के पास स्थित राजेन्द्र लाज के कमरे को उत्पाद विभाग ने सील कर दिया है। उत्पाद विभाग ने जब वहां छापा मारा तो शराब की दस खाली बोतले बरामद हुई। जिन्हें हाल ही में इस्तेमाल किया गया था। सभी बोतलों पर सेल फार यूपी लिखा हुआ है। इसके अलावा होटल में शराब ले जा रहे युवक सुनिल वर्मा को भी उत्पाद विभाग ने दबोचा है। जिसके पास से चार बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है। उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सुबह ठठेरी बाजार का रहने वाला सुनिल वर्मा पकड़ा गया। उसके पास से बरामद शराब के बारे में पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह रवि गुप्ता के लिए काम करता है। जो राजेन्द्र लाज चलाते हैं। टीम जब वहां पहुंची तो उनके यहां से खाली बोतले मिली। पूछने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग आते हैं। वे रात में अथवा दिन में कमरा बुक होने के बाद अंदर शराब का प्रयोग करते हैं। जब कमरों की सफाई होती है। तब इस बात की जानकारी मिलती है। यह बोतले वैसे ही जमा हुई हैं। उत्पाद विभाग का कहना था कि जब आपके यहां शराब की बोतले मिली तो इसकी सूचना प्रशासन अथवा उत्पाद विभाग को देनी चाहिए थी। इस आरोप में उनके होटल का एक कमरा सील किया गया है।