बक्सर खबर : शहर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। कोई व्यक्ति अपने घर से निकलता है तो उसे स्टेशन तक जाने में डर बना रहता है। कहीं जाम की वजह से गाड़ी न छूट जाए। इसकी मुख्य वजह सड़क का अतिक्रमण है। शहर के अंदर का हाल तो कहने लायक नहीं है। फूट पाथी दुकानदार से बड़ी समस्या स्थायी दुकानदारों ने फैला रखी है। दस फीट के दुकान के बाहर पन्द्रह फीट तक अतिक्रमण किए बैठे हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को सदर एसडीओ गौतम कुमार ने अपने कार्यालय में सामाजिक और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व नगर परिषद के लोगों के साथ बैठक की। बातचीत के दौरान तय हुआ कि नगर परिषद यह सूचना दुकानदारों तक पहुंचा दे। वे दुकान के बाहर बनी नाली से आगे नहीं आए। सड़क पर ठेला लगाने वालों को भी यह बताया जाए कि वे सामान बेचे तो कहीं एक जगह अपना अड्डा न बना लें। नगर थाने के सामने पुलिस द्वारा पकड़ी गयी गाडिय़ों को होम गार्ड कैंपस बाजार समिति में खड़ा किया जाए। जिससे नाके पर जाम नहीं लगे। इसके साथ ही आटो परिचालन को व्यवस्थित करने और फरवरी माह में शहर में वन वे परिचालन पर भी सहमती बनी। फरवरी के प्रथम सप्ताह के बाद इसे प्रयोग के तौर पर चलाया जाएगा। अगर इससे विशेष परेशानी नहीं हुई तो जिलाधिकारी की अनुमति ले इसे स्थायी किया जाएगा। बैठक में सदर डीएसपी, फुटपाथ संघ एवं राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल रहे।