शहर में निकली राम जी की बारात, देखने उमड़े लोग

0
1639

बक्सर खबर : मार्गशिर्ष महीने की गहन कृष्ण पंचमी को श्री राम का विवाह हुआ था। वह तिथि इस माह की 4 तारीख को आ रही है। लिखने का अभिप्राय यह है कि रविवार को नया बाजार आश्रम में सीता राम विवाह का आयोजन होगा। इसके एक दिन पूर्व भगवान के विवाह की शोभा यात्रा निकलती है। जो शनिवार को नगर में निकली। इसे देखने के लिए शहर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नया बाजार से आश्रम से आईटीआई फील्ड के सामने से होते बारात का काफिला एमवी कालेज परिसर में पहुंचा। जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद पुन: बारात का काफिला ज्योति चौक, अंबेडकर चौक के रास्ते वापस लौट आया। तस्वीरों में देखे राम बारात की झलकियां।

राम बारात में दर्शकों की सुविधा के लिए बनी घुमने वाली झांकी
राम बारात में दर्शकों की सुविधा के लिए बनी घुमने वाली झांकी
बारात के आगे गाजे-बाजे के साथ चल रहे संत व धर्मानुरागी
बारात के आगे गाजे-बाजे के साथ चल रहे संत व धर्मानुरागी
बारात में शामिल ब्रह्रमा जी की झांकी
बारात में शामिल ब्रह्रमा जी की झांकी
बसहा पर सवार शंकर जी
बसहा पर सवार शंकर जी
मुसक पर सवार गणेश जी
मुसक पर सवार गणेश जी
रंगोली बना स्वागत में जुटी युवतियां
रंगोली बना स्वागत में जुटी युवतियां

 

 

1 COMMENT

  1. १ नं पुलिस चौकी मॉडल थाना के पास से गुजरी तो बारात मे वो रौनक नही दिखी जो मामाजी के जमाने मे दीखती था कुछ सूना पन सा था,
    सारे बराती जल्दी जल्दी भागे चले जा रहे थे |
    ऐसा लग रहा था कि आयोजक किसी परंपरा का निर्वाह मात्र कर रहें हों उत्सव का उत्साह नजर ही नही आ रहा था |अविनाश जी!

  2. १ नं पुलिस चौकी मॉडल थाना के पास से गुजरी तो बारात मे वो रौनक नही दिखी जो मामाजी के जमाने मे दीखती थी कुछ सूना पन सा था,
    सारे बराती जल्दी जल्दी भागे चले जा रहे थे |
    ऐसा लग रहा था कि आयोजक किसी परंपरा का निर्वाह मात्र कर रहें हों उत्सव का उत्साह नजर ही नही आ रहा था |अविनाश जी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here