बक्सर खबर : शहीदों के सम्मान में बुधवार की शाम कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मार्फत जिला प्रशासन ने लगभग एक से सवाल लाख रुपये की राशि एकत्र की। जिसे सैनिक कल्याण कोष में जाम किया जाएगा। एमपी हाई स्कूल की जमीन में बने कला भवन में शाम छह बजे इस आयोजन का शुभारंभ हुआ। जो रात पौने दस बजे तक चला। पटना से आयी टीम के कलाकारों ने देश प्रेम और राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत गीतों को सुनाकर भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी रमण कुमार, जिला जज प्रदीप कुमार मल्लिक, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, डीडीसी मोबीन अली अंसारी आदि मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में सर्वाधिक योगदान सदर एसडीओ गौतम कुमार और उनकी टीम का रहा। इन सभी लोगों ने जमकर परिश्रम किया। एसडीओ ने बताया कि जो राशि एकत्र हुयी है उसे सशस्त्र सेना कल्याण कोष में जमा किया जाएगा।