शादी के घर में मातमः दूल्हा ट्रेन से गिरा लड़ रहा मौत से जंग

0
9291

बक्सर खबरः दानापुर डुुमरांव रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप ट्रेन से गिरकर युवक का दोनों पैर कट गया। घटना शनिवार की दोपहर की है। सामाजसेवियों ने उसे ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहा प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बक्सर रेफर कर दिया। युवक की पहचान ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी कुआंवन टोला के भगवत यादव के पुत्र 35 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक की शादी 8 मई को तय थी। दुल्हन की साड़ी सहित शादी की खरीददारी कर पटना से डुमरांव लौट रहा था। इसी दौरान वह पूर्वी गुमटी के पास ट्रेन से गिर युवक पटरी के नीचे आ गया। जिससे उसका दोनों पैर कट गया है। वह किस ट्रेन से गिरा इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। आश्चर्य की बात है कि युवक पटरी के नीचे घंटो बेहोश पड़ा था, और रेल पुलिस को इसकी खबर तक नहीं थी। समाजसेवियों के पहल पर रेल पुलिस ने उसे ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।

परिजनों में मचा कोहराम पहुंचे अस्पताल
बक्सर खबरः ट्रेन की चपेट में आ कमलेश के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर सुनते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। दो दिन बाद ही तो कमलेश की शादी होनी थी। तिलक का रस्म भी पूरा हो चुका था। परिजन काफी उत्साह के साथ शादी की तैयारी में जुटे थे। हादसे की खबर मिलते ही शादी की तैयारी छोड़ परिजन दौड़े-भागे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। इसके बाद युवक को बेहतर ईलाज के लिए बक्सर लेकर गए। जिस घर में अभी चंद घंटे पहले तक मांगलिक गीत सुनाई दे रहा था। सभी उत्साहित थे वही इस घटना से एक पल में माहौल गमगीन हो गया। समाचार लिखे जाने तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी के पिता भगवत यादव ने बताया कि वह शादी की खरीददारी को लेकर पटना गया था। वहा से लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

अस्पताल के बाहर जुटे परिजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here