शाम 5:30 बजे निकलेगा रामनवमी का जुलूस, युवराज व शिवांग होगे शामिल

0
1515

बक्सर खबरः महावीरी झंडा पूजा समिति बजरंग दल डुमरांव के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह रामनवमी जुलूस आज शाम 5ः30 बजे निकलेगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। परंपरागत तरीके से रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस में गाजे-बाजे, हाथी-घोड़ा तथा उंट के साथ हजारों लोग शामिल होंगे। आकर्षण का केन्द्र कई तरह की झांकियां रहेगी। छोटी संगत मठिया के तत्वावधान में आयोजित रामनवमी का विशाल जुलूस राजगढ़ चैक से निकल नगर के चैक रोड, शहीद स्मारक रोड, नया तालाब, स्टेशन रोड होते हुए टिचर्स ट्रेनिंग कालेज तक जाएगा।

वहा से फिर गोला रोड होते हुए राजगढ़ चैक पहुंच संपन्न होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए छोटी संघत मठिया से जुड़े तथा रामनवमी जुलूश के संयोजक गुप्तेश्वर प्रसाद गुरूजी तथा मनोज केशरी ने संयुक्त रूप से दी। बताया कि इस बार का रामनवमी जुलूश ऐतिहासिक होगा तथा जुलस को भव्य बनाने के लिए अघोरीनाथ का नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य तािा मां काली की भाव भंगिमा वाली झांकियों को शामिल किया गया है। कलाकारों द्वारा झांकियों की तैयारी कर ली गई है। वही जुलूश में आजमगढ़ के ढोल तासे के साथ ही बनारस, बलिया तथा जौनपुर से बाजा बजाने वाली टीम एक दिन पूर्व ही आ चुकी है। जुलूस में डुमरांव राजघराने के युवराज चंद्रविजय सिंह, शिवांग विजय सिंह के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के कई बड़े नेताओं का आगमन होगा।

जुलूस के लिए रथ बनाते कारीगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here