बक्सर खबर : ब्रह्मपुर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उनकी शिकायत है कि मई 2015 के बाद से ही वहां किसी को भुगतान नहीं मिला। जिसकी वजह से शिक्षक व उनका पूरा परिवार परेशान है। नियोजक इकाई के प्रमुख बीडीओ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हैं। इनकी जिम्मेवारी बनती है कि शिक्षकों के लटके वेतन का भुगतान कराए। इस प्रखंड में ऐसे शिक्षकों की संख्या सैकड़ों है। अपना विरोध जताते हुए इन लोगों ने सोमवार को बीडीओ के कार्यालय में ताला जड़ दिया। थानाध्यक्ष दयानंद सिंह इसकी सूचना मिलते मौके पर पहुंचे। शिक्षक नेता अभिषेक पांडेय व अन्य लोगों से उन्होंने बात की। आश्वासन के उपरान्त बीडीओ भी आए। उन्होंने विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही। तब तालाबंदी समाप्त हुई। पर शिक्षकों ने यह भी कहा कि हमें वेतन नहीं मिला तो हम किसी को भी चैन से यहां नहीं बैठने देंगे।