बक्सर खबर (8 जून): शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र संगठनों ने बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर शिक्षा मंत्री और बिहार सरकार का पुतला जलाया। शर्म करो, रुपये लेकर नंबर नहीं बांटो जैसे नारों के साथ छात्रों ने राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की तरफ भी इशारा किया। दूसरी तरफ जमुना चौक पर आइसा संगठन के छात्रों ने भी शिक्षा मंत्री का पुतला जला विरोध प्रदर्शित किया। उनका कहना था बिहार की छवी को इस सरकार के शिष्टम ने कलंकित किया है।



























































































