बक्सर खबर : गरीबों को न्यूनतम खर्च पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। इस लक्ष्य के प्रति संकल्पित शिवरात्रि मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल द्वारा बीपीएल वार्ड की शुरुआत की गयी है। अस्पताल के तीसरे स्थापना दिवस के मौके पर इसका उद्धाटन सदर एसडीओ गौतम कुमार ने किया। अस्पताल के निदेशक डा. आशुतोष सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है हर व्यक्ति को न्यूनतम खर्च पर बेहतर उपचार मिले। दस दिसम्बर को तीन वर्ष पूर्व अस्पताल की शुरुआत औद्योगिक क्षेत्र बक्सर में की गयी थी। तब से यह लगातार सेवारत है। इस मौके पर डा. संतोष सिंह, डा. दिलशाद आलम, डा. शहबाज, डा. धनंजय सिंह, सतीश चन्द्रत्रिपाठी, विवेक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
![बीपीएल वार्ड का शुभारंभ करते एसडीओ गौतम कुमार](http://buxarkhabar.com/wp-content/uploads/2016/12/10-dis-sdo-udaghatan.jpg)