शेरू व बोतल गिरोह में खूनी संर्घष, चार घायल

0
7003

बक्सर खबरः कोर्ट कैम्पस के अंदर कैदी वैन में भीड़े शेरू और बोतल गिरोह के सदस्य। मारपीट में कुल चार लोगाें के घायल होने की सूचना है। शुक्रवार की अप्राहन 3:30 बजे जब व्यवहार न्यायालय में पेशी के बाद वापस केन्द्रीय कारा जा रहे थे। तभी दोनों गुट में आपसी वर्चस्व को लेकर भिड़त हो गयी। जिसमें बोतल महतो, सोनू वर्मा अरमान मिया घायल हो गये वही दुसरे खेमा  शेरू सिंह और संदीप यादव को भी चोटें आयी है । सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को शाम में ही संदीप यादव के सभी साथी बोतल के साथ जा मिले और संदीप ने अकेले शेरू सिंह से हाथ मिला लिया है। घटना की पुष्टि नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने की है। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन के द्वारा कोई लिखित शिकायत नही मिली है। शिकायत मिलने पर एफआइआर दर्ज होगी। ज्ञात हो कि यह पहला घटना नही है कि केन्द्रीय जेल में संदीप और बोतल गिरोह की भिड़त हुयी हो। परन्तु कैदी बैन में मारपीट की पहली घटना है। इस घटना की चाहे कहानी जो हो। पुख्ता सूत्रों ने बताया कि शेरू व संदीप ने में मिलकर बोतल गैंग को जमकर धोया है। जिसमें बोतल महतो, सोनू वर्मा अरमान मिया को अच्छी चोटें आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here