बक्सर खबरः गुरूवार को शौचालय निर्माण में लाभुकों के फंसे पैसे व जमीनी विवाद को निपटारा को लेकर मुखिया व सीओ थाने पहुंचे। सिकरौल थाने में मौजूद पीड़ित पक्ष के आपबीती सुनने के लिए सिकरौल पंचायत के मुखिया विभोर कुमार द्विवेदी व नावानगर अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओं मो. अली अहमद ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी तथा निदान का भरोसा दिये। इस चौपाल में सबसे ज्यादा मामले शौचालय निर्माण के बाद फंसे भुगतान राशि को लेकर पिडीत इस चैपाल में पहुंचे। वही जमीनी विवाद के कई मामले में थाने में लगे जनता के चौपाल में निपटाये गये। इसके बाद सिकरौल के पंचायत के अलावे बाबूगंज इंगलिश के मुखिया सत्येन्द्र सिंह भी अपने पंचायत के लोगों के साथ थाने में लगे चौपाल में पहुच लोगों की शिकायत दर्ज कराई।
सिकरौल मुखिया द्विवेदी थाने में लगे चौपाल पर संतुष्ठ दिखे। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के वक्त यह नही बताया गया कि एपीएल-बीपीएल वालों को पहले मिलेगा। जिससे पंचायत में वादा खिलाफा के स्वर गंुजने लगे थे। परन्तु आज सीओ सह प्रभारी बीडीओ अहमद जी ने लोगों को भरोसा दिलाया की जल्द ही आप सब का भुगतान कर दिया जायेगा। द्विवेदी कहा कि जनता के साथ कभी वादा खिलाफा नही होने दी जायेगी। चाहे उसके लिए आंदोलन ही क्यों न करना पड़े।