श्रीश्री रविशंकर जी बक्सर में देंगे योग की शिक्षा

0
1050

बक्सर खबर : श्रीश्री रविशंकर जी बक्सर में लोगों को योग का प्रशिक्षण देंगे। इतना ही नहीं व्यक्ति के अंदर छिपी हुई समस्त उर्जा व संभावना को सकारात्मक उर्जा से संचालित करने की अदभूत प्रेरणा उनके द्वारा दी जाएगी। यह जानकारी आर्ट आफ लिविंग के लोगों ने दी। 18 से 20 अगस्त के बीच वे आनलाइन होकर सभी ज्ञान केन्द्रों में उपस्थित लोगों को सीधे संबोधित करेंगे। बैंगलुर से होने वाले सीधा प्रसारण के माध्यम से सभी लोग सीधे गुरुजी द्वारा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इसे आंनन्दोत्सव का नाम दिया गया है।

आर्ट आफ लिविंग के सदस्य दीपक पांडेय ने बताया सबके अंदर छिपी हुई उर्जा है। उसे सकारात्मक दिशा प्रदान करने की प्रक्रिया समझाई जाएगी। हमारे प्राचीन ज्ञान पर धूल जमी है। इसे साफ कर उसका सरल, सहज, आधुनिक व वैज्ञानिक स्वरुप लोगों के बीच लाया जाएगा। जो स्वयं गुरुजी करेंगे। इसकी जानकारी रविवार को ज्ञान मंदिर पहुंचे उन लोगों को दी गई। जो आर्ट आफ लिविंग से जुड़े हैं। सुबह नौ बजे के लगभग यहां चल रहे हैपीनेश कोर्स का समापन हुआ। जिसमें योग शिक्षक वर्षा पांडेय ने प्राणायाम, ध्यान व योग के माध्यम से जीवन को सहज व तनाव मुक्त बनाने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में रणवीर सिंह जिला कृषि पदाधिकारी, शिशिर मिश्रा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पुष्पक सिंह, सविता सिंह, संजय श्रीवास्तव, किरण सर्राफ, बबिता सर्राफ आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here