संतोष की गिरफ्तारी से खुला हरेन्द्र की हत्या का राज

0
8440

बक्सर खबर : पिछले सप्ताह नया बस स्टैंड के ठेकेदार हरेन्द्र सिंह की हत्या के राज खुल गए हैं। उसे संतोष पासवान ने ही मारा था। गिरफ्तारी के बाद संतोष ने जो बयान पुलिस को दिए हैं। उससे कई चेहरे बेनकाब हुए हैं। छात्र नेता व कौमी एकता दल के जिलाध्यक्ष रिंकू यादव इस घटना का मुख्य सूत्रधार है। उसने धनसोई के मदन पासवान के जरिए संतोष से संपर्क साधा। इन लोगों ने मिलकर हरेन्द्र सिंह की हत्या करा दी। क्योंकि रिंकू, मदन व अन्य दो शहर के विकास वर्मा से मिलकर जमीन के धंधे में शामिल हुए थे। कुछ दिन पहले हरेन्द्र सिंह के साथ जमीन की लेनदेन में 30 लाख रुपये की देनदारी इन सबों पर हो गयी थी। हरेन्द्र रुपये के लिए विकास वर्मा पर दबाव बनाने लगे।  इन सभी ने मिलकर साजिश कि,  महज एक लाख रुपये पेशगी देकर संतोष से हरेन्द्र की हत्या करा दी। हत्या की पहेली खुलने के बाद पुलिस ने तत्काल रिंकू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिली है कि जिला पुलिस संतोष पासवान को लेकर  बक्सर पहुंच चुकी है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। वहीं मदन पासवान हत्या के बाद से ही दिल्ली भागा हुआ है। पुलिस हत्या में शामिल अन्य लोगों के नाम नहीं बता रही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here