बक्सर खबर : शहर के व्यस्त चौक-चौराहों पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ने पहल की है। शुक्रवार को इसका शुभारंभ गोलंबर से हुआ। यहां चार स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं। जिससे चौक पर हर तरफ से नजर रखी जा सके। यहां के लोगों से मिलकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। पिछले कुछ वर्षो में कई बार इस इलाके में उपद्रव की घटना हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करता कोई और है। परेशान स्थानीय लोग व व्यवसायी होते हैं। स्थानीय दुर्गा पूजा समिति ने इन कैमरों का खर्च उठाया है। जो प्रशासन की देखरेख में रहेंगे। जल्द ही वीर कुंवर सिंह सेतु के चेक पोस्ट पर भी कैमरा लगेगा। शुक्रवार को इसका निरीक्षण करने सदर एसडीओ गौतम कुमार व डीएसपी शैशव यादव पहुंचे। एसडीओ ने बक्सर खबर को बताया कि शहर के सभी प्रमुख बाजार व चौक पर कैमरे लगाए जा सकते हैं। अगर पूजा समितियां जिनके पास बजट हो। वे जन हित में यह कार्य करें। जिससे शहर की सुरक्षा व आम जन की हिफाजत हो सके। हम इसके लिए सभी समितियों को आमंत्रित करते हैं।