बक्सर खबर : डुमरांव में मंगलवार की सुबह सैन्य अधिकारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। महज अट्ठाइस वर्ष से युवा अधिकारी की मौत ने पुलिस को पसोपेश में डाल दिया। अंतत: उसका अत्य परीक्षण कराया गया। सूचना के अनुसार ब्रह्मपुर प्रखंड के उत्तरी नैनीजोर का युवक धनोज यादव पिता रामेश्वर यादव बैंगलोर में कार्यरत था। सोमवार की रात वह डुमरांव छठिया पोखरा में रहने वाले जीजा ओमप्रकाश यादव के यहां पहुंचा। सुबह उसके बड़े भाई दशमी यादव को उन्होंने फोन किया। आपके भाई के पेट में तेज दर्द है। जल्द आइए। उधर रिश्तेदार शहर के डाक्टर बालेश्वर सिंह के यहां लेकर पहुंचे। डाक्टर ने चेक किया तो पाया कि युवक मृत है। इसकी सूचना दुबारा दशमी यादव को दी गयी। आपके भाई की मौत हो गयी है। वे भागे-भागे डुमरांव पहुंचे। उन्होंने ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी। तलाशी के दौरान उसके पास से न तो पहचानपत्र मिला कोई अन्य कागजात। जिससे यह पता चले कि युवक सैन्य अधिकारी है या नहीं। वहीं बड़े भाई व जीजा ने पुलिस को बताया कि अभी हाल ही में उसकी ट्रेनिंग पुरी हुयी है। उसके पास से एक पैन कार्ड मिला। इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुयी है। पूरा मामला संदेहास्पद है। मौत का कारण क्या है, यह युवक अचानक यहां कैसे आ गया, वह अधिकारी है या नहीं, इनकी सबकी जांच में पुलिस जुट गयी है। इस बारे में पूछने पर पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि बैंगलोर के कमांडेंट से बात हुयी है। जल्द ही युवक के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।