बक्सर खबर : पटाखे का कारोबार करने वाले लोग आज सजग रहें। चारो तरफ शाम में दीप जल रहें होंगे। हर घर व गली में पटाखे जलेंगे। ऐसे में एहतियात बरतना खास जरुरी है। इसका निर्देश सदर एसडीओ गौतम कुमार ने सभी पटाखे बेचने वालों को दिए हैं। वे शनिवार को दुकानों का निरीक्षण करने गए थे। लाइसेंस चेक करने के साथ अग्निशामक यंत्र अथवा बचाव की तैयारी का जायजा भी उन्होंने लिया। बक्सर खबर को बातचीत में उन्होंने बताया कि त्योहार में उल्लास बना रहे। इसके लिए लोग पटाखे चलाते हैं। ऐसे में दुकानदार हों या घर वाले। सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। खासकर बच्चों का ख्याल रखें। उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ जिला वासियों को दिवाली की शुभकामना भी दी।