सबसे बड़े प्रखंड में हुआ सबसे कम मतदान

0
921

बक्‍सर खबर : नौवे चरण के मतदान के साथ गुरुवार को पंचायत चुनाव का शोर थम गया। जिले के सबसे बड़े प्रखंड सिमरी में अंतिम चरण का चुनाव संपन्‍न हुआ। दियरा इलाके के नाम से जाने-जाने वाले इस इलाके में दबंगों का खौफ अभी भी कायम है। इसका प्रभाव देखने को मिला। जिसका परिणाम रहा कि यहां सबसे कम मतदान का प्रतिशत दर्ज किया गया। डीएम रमण कुमार के अनुसार यहां 61, 25 प्रतिशत मतदान हुआ। 28 अप्रैल को सदर प्रखंड से चुनावी सफर प्रारंभ हुआ था। पहले चरण में 66, 39 प्रतिशत वोट पड़े थे। दूसरे चरण में चौसा का चुनाव हुआ। वहां  67, 23 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में राजपुर का चुनाव हुआ। वहां सर्वाधिक 73 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद यह सिलसिला कम होते गया। इस  बीच ब्रह्मपुर में लगभग 70 प्रतिशत और डुमरांव में 66 तथा नावानगर में 64: 59 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां युवाओं में जोश की कमी देखी गयी। पर कई जगह बुजुर्ग मतदाता भी बूथों पर डटे देखे गए।

मतदान को जाते बुजुर्ग दंपति
मतदान को जाते बुजुर्ग दंपति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here