बक्सर खबर : ग्रामीण छात्र शहरी युवाओं को मात देने में सक्षम हैं। इसका परिचय मंगलवार को मध्य विद्यालय मोहनपुर में एकत्र हुए छात्रों ने दिया। संकुल स्तर पर आयोजित सब जूनियर स्पोर्ट मीट तरंग में कई विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया। सुगम संगीत के बालक वर्ग में किस्मत कुमार व बालिका वर्ग में जुली खातुन प्रथम स्थान पाया। 100 मीटर दौड़ में जुली खातुन, चितरंजन कुमार , लंबी कूद अंकित व नंदनी ने पुरस्कार जीते।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया रुबाना प्रवीण ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में बीडीसी प्रतिनिधि संजय ठाकुर मौजूद रहे। आगत का स्वागत संकुल संचालक रामाकांत राय व समन्वयक विपिन कुमार ने किया। छात्रों की प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक अखंडानंद, लक्ष्मण राय, संगीता कुमारी, राकेश रंजन पाठक, नलनीश पांडेय, राअसरे सिंह, मो. जाहिद, संजय कुमार, अमृता कुमारी, शालिग्राम पाल, नंद किशोर सिंह, राम सनेही चौधरी, शबिना खातुन, सुनैना देवी, शत्रुघ्न कुमार आदि ने सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन सीआरसी विपिन कुमार ने किया।