– मांग रहे थे नौकरी, आवास और पेंशन
बक्सर खबर। समाहरणालय के गेट पर आज सोमवार को दिव्यांग आ धमके। लाॅकडाउन में किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके इनकी उपस्थिति से जिला प्रशासन के माथे पर बल पड़ गया। उन्होंने गेट जाम कर दिया। पुलिस को बुलाया गया। तब जाकर समाहरणालय का गेट खुल सका। प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए।
आगे दिव्यांग और उनके पीछे बड़ी तादाद में महिलाएं व बच्चे। माइक पर नारे लगने लगे। प्रदर्शन का नेतृत्व दिव्यांग नेता कर रहे थे । उनका कहना था हमें राशन मिलता है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। वे अपने लिए आवास एवं ₹3000 प्रति महीने पेंशन की मांग कर रहे थे । मौके पर पहुंचे एसडीओ केके उपाध्याय नगर कोतवाल आदि ने उन्हें समझा-बुझाकर वहां से चलता किया।