बक्सर खबर : सिमरी दुद्धी पट्टी में सोमवार की रात दुखद घटना घटी। चौदह वर्ष की सुप्रिया को सोते समय घर सांप ने काट लिया। उसे पैर में कुछ काटने का एहसास हुआ। शोर मचाने पर घर वाले आए तो देखा वहां सर्प है। रात के वक्त ही घर वाले उसे झांड़-फूंक के लिए ले गए। वहां लाभ न होता देख उसे प्रताप सागर अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया वह कन्हैया मिश्रा की पुत्री थी। जिसे बचाया नहीं जा सका।