बक्सर खबर : स्थानीय भाजपा सांसद अश्विनी चौबे केन्द्रीय राज्य मंत्री बने हैं। उनकी इस सफलता पर भाजपा समर्थकों में काफी उत्साह है। वहीं भाजपा से दूर रहने वाले लोगों ने भी उनकी सफलता को जिले की सफलता बता जश्न मनाया। युवा नेता व सिमरी पश्चिमी के जिला परिषद प्रतिनिधि विजय मिश्रा ने डुमरांव में रविवार को मिठाई बांटी। उन्होंने कहा सफलता सिर्फ किसी पार्टी की नहीं। बक्सर के प्रतिनिधित्व की है। आज लंबे समय बाद बक्सर को भारत सरकार में जगह मिली है। यह खुशी व्यक्तिगत खुशी से बड़ी है। श्री चौबे तो बिहार के नेता हैं। लेकिन उनके उपर सबसे ज्यादा अधिकार बक्सर के लोगों का है। हम ही नहीं इस जिले का हर राजनीतिक कार्यकर्ता खुश है।
जो इस जिले के विकास के लिए संघर्ष कर रहा है। वे मेरे अभिभावक तुल्य हैं। इस लिए आज तो मिठाई बांटने का अवसर हमें मिला है। विजय मिश्रा के साथ रासबिहारी दुबे भाजपा नेता, पारसनाथ पाठक, अजय पाठक, रजनीकांत पांडेय, माझील राय, चंदन राय, छोटक राय, पिंटू दुबे, जोगिंदर राय, जगनरायण राय, मंटू राय जदयू नेता, दीपक यादव एबीवीपी, अप्पू राय, कुंदन राय, संतोष साह, कमलेश, अनिल पांडेय, संजय पांडेय आदि लोग मिठाई बांटने में शामिल रहे। मिश्रा के अनुसार देर शाम उन्होंने अपने पूरे गांव में मिठाई बांट सांसद के मंत्री बनने पर जश्न मनाया। वहीं राजपुर थाना के भरखरा गांव में ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, मनीष, दीपक, धनजी, कृपाशंकर उपाध्याय आदि ने सांसद को बधाई दी है।