बक्सर खबर : पार्टी के युवा व जुझारु नेता विशेश्वर ओझा की हत्या के विरोध में जिले के सैकड़ों वरीष्ठ नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। इसका नेतृत्व कर रहे सांसद अश्विनी चौबे की पहल पर जिले के सभी नए व पुराने कार्यकर्ता आंदोलन की इस घड़ी में साथ दिखे। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि जंगलराज चरम पर है। यहां लोगों चुन-चुन हत्या हो रही है। सरकारी पार्टी वाले बलात्कार कर रहे हैं। यह कैसा शासन है। पूर्व अध्यक्ष बबन उपाध्याय ने कहा कि हत्या विशेश्वर की नहीं आम कार्यकर्ता की हुई है। नीतीश की कोई नीति नहीं है। गोपाल जी चौबे ने कहा अपराध का ग्राफ नापने के लिए नीतीश ने नया फार्मूला ईजाद किया है। हत्या कराओ ग्राफ गिराओ। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष केदार तिवारी, रामकुमार सिंह, अजय चौबे, राजवंश सिंह, शंभु पांडेय, परशुराम चतुर्वेदी, विनोद चौधरी, शिवजी खेमका, माधुरी कुंवर, बंटी शाही, समेत जिले भर के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। सोमवार को अंबेडकर चौक के पास सभा स्थल पर पूरे दिन मजमा लगा रहा।