सामने आयी बिजली विभाग की रिश्वत खोरी

0
815

बक्सर खबर : कानून का राज प्रदेश में कायम है। इसका दावा सरकार कर रही है। लेकिन, इस बयान की सत्यता को कसौटी पर जांचने का समय आ गया है। शनिवार को शहर के एक युवक से बिजली विभाग के अधिकारी रिश्वत मांग रहे थे। फोन पर हुई बातचीत को उस युवक ने रिकार्ड कर लिया है। उसका आडियो भी सोशल मीडिया में वाइरल हो गया है। जिसमें बीच का अधिकारी उपर के अधिकारी को स्टेटस के अनुरुप कीमती मोबाइल देने की बात कर रहा है।
माजरा कुछ ऐसा है कि जांच-पड़ताल के नाम पर बिजली विभाग के अधिकारी पूरे जिले में अवैध वसूली कर रहे हैं। इसकी शिकायत रोज ही मिलती है। जब शिकायत पर कार्रवाई की बात होती है तो प्रशासनिक अधिकारी पल्ला झाड लेते हैं। उनका तर्क होता है कि बगैर सबूत के किसी को दंडित नहीं किया जा सकता। जिस मुहल्ले के युवक से रिश्वत मांगी गयी है। वहां कुछ दिन पहले ट्रांसफार्मर का एक फेज उड़ गया था। जिसके कारण दूसरे फेज से लाइन ले रहे थे। इसी बीच विभाग की टीम पहुंची। कुछ लोगों को दूसरे फेज से बिजली लेने का आरोपी बताया गया। इसी मामले में उससे रिश्वत की मांग की गयी है। यह वाकया नगर के नया बाजार का है। हालाकि इस तरह का खेल डुमरावं में भी हुआ है। चार दिन पहले वहां अधिकारियों ने रुपये लेकर कई लोगों को बख्शा। इसकी जानकारी देते हुए छात्र नेता रामजी सिंह ने कहा कि हमने यह आडियो स्थानीय विधायक, कई नेता और प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग स्वयं प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here